प्रोफेसर ए.पी.एस चौहान का निधन लोकतांत्रिक एंव धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की बडी क्षति

कॉंग्रेस नेता माहौर ने दिवंगत प्रोफेसर चौहान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की


ग्वालियर । शहर जिला कॉग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट अमरसिंह माहौर ने जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एंव विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ0 ए.पी.एस चौहान के अचानक निधन पर दुख एंव शोक व्यक्त करते हुये उनके निधन को लोकतात्रिक धर्मनिरपेक्ष एंव समाजवादी विचारधारा की बहुत बडी क्षति बताया है ।


एडवोकेट माहौर ने बताया की प्रोफेसर चौहान अपने छात्र जीवन से ही छात्रों के हित मे लिये संघर्ष करने वाले छात्र नेता के रूप में उभरे थे जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में अपने अध्ययनकाल के समय प्रोफेसर चौहान समाजवादी धर्मनिरपेक्ष एंव लोकतांत्रिक सिद्धांतो को मानने वालो के गहरे सम्पर्क में रहे विचारधारा का जो प्रभाव छात्र जीवन में उनके ऊपर पड़ा वह अन्त समय तक उनके साथ रहा । वह प्रखर विचारक , चिंतक, और स्पष्ट वक्ता थे । कॉंग्रेस नेता माहौर ने प्रोफेसर चौहान के सम्मान मे भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित करते हुये दिवंगत आत्मा की चिरशान्ति एंव उनके परिजनो को दुख शोक सहन करने की शक्ति देने प्रार्थना की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...