शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

पुलिस ने किए दुकानों के चालान


ग्वालियर। बंद के दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाए तो पुलिस ने इनके चालान बनाने में देरी नहीं की। आज शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उन मेडीकल स्टोरों के चालान किए जो सुबह 10 बजे के बाद दुकानें खोलकर ग्राहकों को दवाईयां दे रहे थे। माधौगंज चौराहे पर दो मेडीकल स्टोरों के पुलिस ने चालान बनाए, इसके साथ ही शिन्दे की छावनी पर ऑटोमोबाइल की दुकानों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने दूध की दुकानों के शटर भी 10 बजे के बाद डाउन करा दिए तो वहीं यात्री वाहनों के चालान भी किए गए जो बंद के दौरान चल रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...