पुलिस ने किए दुकानों के चालान


ग्वालियर। बंद के दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाए तो पुलिस ने इनके चालान बनाने में देरी नहीं की। आज शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उन मेडीकल स्टोरों के चालान किए जो सुबह 10 बजे के बाद दुकानें खोलकर ग्राहकों को दवाईयां दे रहे थे। माधौगंज चौराहे पर दो मेडीकल स्टोरों के पुलिस ने चालान बनाए, इसके साथ ही शिन्दे की छावनी पर ऑटोमोबाइल की दुकानों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने दूध की दुकानों के शटर भी 10 बजे के बाद डाउन करा दिए तो वहीं यात्री वाहनों के चालान भी किए गए जो बंद के दौरान चल रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...