राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 22 को लेंगे शपथ

 नई दिल्ली। राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को अब संसद के उच्च सदन में बैठने के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा। राज्यसभा सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बुधवार, 22 जुलाई को सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे। यह पहला मौका होगा जब अंतर सत्र की अवधि में सदस्य सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। शपथग्रहण आमतौर पर या तो सत्र के दौरान होता है अथवा जब संसद सत्र नहीं होता है तब राज्यसभा के सभापति के चैम्बर में होता है। गौरतलब है कि राज्यसभा के लिए हाल के चुनाव में 20 राज्यों से 61 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा के अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक सदस्य को शपथ ग्रहण समारोह में अपने साथ केवल एक अतिथि को लाने की अनुमति होगी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस बारे में निर्णय किया है l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विशेष मुहिम चलाकर शासकीय मंदिरों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएँ

  कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली  सरकारी जमीनों को सुरक्षित करने पर दिया विशेष बल  राजस्व महाअभियान, वसूली व अवैध कॉलोनियों पर अंकु...