सागरताल में आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया

ग्वालियर। सागरताल में आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस की तत्परता से बचा लिया। युवक ताल में कूदता लेकिन उसकी शर्ट रैलिंग में फंस गई। पुलिस ने समझा बुझाकर युवक को उसके घर पहुंचाया।


बहोड़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक रात को कंट्रोल रुम में यतेन्द्र सिंह ने इत्तला की कि उसका भाई रामकिशन घर से गुस्सा होकर चला गया है। वह सागरताल में कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देकर गया है। इसके बाद तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम में पदस्थ हवलदार भागीरथ सिंह ने बहोड़ापुर चेकिंग पॉइंट को वायरलैस दिया गया। इसके बाद आरक्षक रिंकू सिंह और सुशील द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां उन्होने देखा कि एक युवक सागरताल की रेलिंग पर चढ़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल उसे पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम राम किशन बताया । उसका कहना था कि उसकी घर पर परिजनों से लड़ाई हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाया और उसके घर पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...