सात दिन का कर्फ्यू : 21 तक कोर्ट में नहीं होगी सुनवाई

ग्वालियर l शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सात दिन का कर्फ्यू लगाया है। इसके चलते हाईकोर्ट सहित शहर के सभी न्यायालय 21 जुलाई तक बंद रहेंगे। मप्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में रिमांड व जमानत संबंधी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसके संबंध में जिला न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने रोस्टर जारी किया। बुधवार को जेएमएफसी आशुतोष यादव तीन से पांच बजे तक अतिआवश्यक न्यायिक कार्य व प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...