सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का जताया आभार

राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का आभार जताया है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जितिन प्रसाद से लेकर प्रिया दत्त तक उनका समर्थन कर चुके हैं.


 


कई नेताओं से मिले समर्थन के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट किया, 'आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार. राम राम सा!'मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया के रूप में सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया और जिसमें कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है. सचिन पायलट के ट्विटर बॉयो में लिखा है- टोंक से विधायक. आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार. कमीशन अधिकारी, प्रादेशिक सेना.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...