शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होने दो रोज पहले अपनी कोरोना जांच कराई थी, इसके बाद वह संक्रमित मिले और अब होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इनसे पहले कांग्रेस जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा भी जाच के बाद कोरोना संक्रमित मिले थे। उल्लेखनीय है कि संक्रमण की जानकारी न होने के कारण शर्मा लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे थे, वहीं तीन रोज पहले कलेक्ट्रेट में आयोजित क्राइसिस मेनेजमेंट की मीटिंग में भी वह शामिल हुए थे। जहां अधिकारियों के साथ ही कई जन प्रतिनिधि सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...