गुरुवार, 9 जुलाई 2020

शहर से गुजरा टिड्डी दल, लोगों ने पटाखे चलाकर व थालियां बजाकर भगाने का किया प्रयास


ग्वालियर । आज सुबह असंख्य टिड्डी दल का हमला हुआ , भारी संख्या में आया टिड्डी दल काफी देर आसमान में रहा , स्थानीय लोगों पटाखे चलाकर , थालियाँ व बर्तन बजाकर टिड्डी दल को भगाने की कोशिश की । टिड्डी दल के हमले से पक्षी भी बेहद परेशान रहे । टिड्डी दल की गंदगी से जिले भर के मकानों की छतें बेहद गंदी हो गई ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

' फ्यूचर प्लान ' पर टिका है कांग्रेस का ' फ्यूचर '

  आने वाले दिनों के लिए कांग्रेस का ' फ्यूचर प्लान ' क्या है ये राहुल गाँधी  के अलावा कोई नहीं जानता ,लेकिन एक पत्रकार होने के नाते ...