शहीद कोरोना वॉरियर्स की पत्नी-बेटी को अनुकंपा नियुक्ति

 भोपाल। कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ड्यूटी पर तैनात रहते एक टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी और एक उपनिरीक्षक यशवंत पाल की मृत्यु हो गई थी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट में स्व. चंद्रवंशी की पत्नी सुषमा चंद्रवंशी और स्व. पाल की पुत्री फाल्गुनी पाल को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में उज्जैन में पदस्थ उप निरीक्षक यशवंत पाल की मौत के बाद उनकी पुत्री फाल्गुनी पाल को उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने और इंदौर में निरीक्षक देवेन्द कुमार चंद्रवंशी के निधन पर उनकी पत्नी सुषमा चंद्रवंशी को उप निरीक्षक विशेष शाखा के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का अनुसमर्थन कर दिया गया है।


इसके अलावा कैबिनेट में यह जानकारी दी गई कि अब तक 20 कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपए के मान से 10 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। कैबिनेट में सफाई कर्मचारियों के लिए पहले से तय 50 हजार की बीमा राशि को बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड-19 कोरोना योद्धा की अवधि बढ़ाने के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। OBC सांसदों को पत्र


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...