श्रावण का पहला सोमवार कल,इस बार भोलेबाबा के मंदिर में पिण्डी पर बेलपत्र नहीं चढ़ा पाएंगे


ग्वालियर।सोमवार से सावन का पर्व प्रांरभ हो रहा , इस बार सावन मास का शुभारंभ भी सोमवार से होगा जबकि अंत भी सोमवार को ही होगा। इस दौरान पांच सोमवार सावन मास में आएंगे। सावन मास में सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है। इस दौरान भक्त बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनकी पिण्डी पर बेलपत्र, दूध, जल, धतूरा आदि चढाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार भोलेबाबा के मंदिर में पिण्डी पर बेलपत्र, धतूरा, प्रसाद, जल और दूग्धाभिषेक नहीं चढ़ा पाएंगे। साथ ही भक्तों को मंदिर प्रांगण में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...