शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

सिंधी समाज का चालीहा महोत्सव 16 से

ग्वालियर। सिंधी समाज का चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु 40 दिन तक व्रत रहेंगे और बहराणा सजाकर नियमित पूजा करेंगे। 41वें दिन 25 अगस्त को चालीहा का समापन होगा।


कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से इस बार मंदिरों में हवन तो होंगे, लेकिन भंडारे का आयोजन नहीं किया जाएगी। इसी तरह चालीहा महोत्सव के अंत में शोभायात्रा नहीं निकाली जाएंगी। चालीहा में व्रत रखने की दो अलग-अलग परंपराएं हैं। इनमें कुछ श्रद्धालु पूरे 40 दिन व्रत रखते हैं और कुछ शुरूआत के 9 दिन व अंत के 9 दिन व्रत रखते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...