स्मार्ट सिटी के इंजीनियर सहित 18 संक्रमित

ग्वालियर। जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच फिर से 18 संक्रमित सामने आए हैंइसमें सराफा कारोबारी के दो बेटे सहित उनके सम्पर्क में आए सात लोगों को मरीजों कोरोना निकला है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी का अधीक्षण यंत्री, तीन एक्सिस बैंक के कर्मचारी, एक रेलवे के गेटमैन की पत्नी, सैलून संचालक एवं विधायक का गन मैन भी शामिल है।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व मुरार जिला अस्पताल की लैब में गुरुवार को 764 नमूनों की जांच की गईहैलीपैड कॉलोनी निवासी सराफा कारोबारी की बहू को बुखार आने पर निजी पैथोलॉजी लैब पर जांच कराई थी। जांच में बहू को कोरोना निकला। इसके बाद डांग-गुठीना मालनपुट डाला-गुतीला गाव कि मालनपुर डांग-गुठीना गांव स्थित कारोबारी ने अपने 39 वर्षीय व 35 वर्षीय बेटों सहित कुल 12 की जांच कराई। इसमें बेटों के साथ ही ओल्ड हाई कोर्ट के समीप निवासी उनके बेटे का 35 वर्षीय साला, घर में खाना बनाने वाली रोशनी घर रोड निवासी 40 वर्षीय महिला, घर में काम करने वाली 26 वर्षीय युवती व 20 वर्षीय युवक सहित बसंत विहार निवासी कारोबारी के 52 वर्षीय मित्र को भी संक्रमण निकला है। कारोबारी के बेटे ने बताया  इंजीनियर सहित 18 कि उनकी दुकान पर आठ दिन पूर्व निगमायुक्त के निज सहायक आए थे, जिनके साथ उन्होंने चाय पी थी। इसके आलावा तीन दिन पूर्व उनके मित्र को भी कोरोना निकला था, जिनके साथ उन्होंने खाना खाया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...