स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरवासियों को जोड़ा जाए:शेजवलकर


ग्वालियर। स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरवासियों को जोड़ा जाए तथा बुद्धिजीवियों से भी सुझाव लिए जाए। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम कर स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान की जाए ओर स्मार्ट सिटी के तहत एबीडी क्षेत्र के बाहर किस तरह से विकास कार्य संभव हो सकते हैं इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह बात क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक में कही।


बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम कोविङ19 माहौल में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर की भूमिका के बारे में ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह द्वारा बैठक में विस्तार से जानकारी साझा की गई। जिस पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर में अधिकारियो को निर्देशित किया कि शहर में कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। कांटेक्ट ट्रेसिंग और ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैम्पल के लिये वर्क फोर्स भी बढ़ाया जा रहा है और शहर में दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के साथ गरीब बस्तियों में कोविड 19 को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...