सूचना अधिकारी, वार्ड बॉय, मेडिकल संचालक हलवाई,आरक्षक, कैशियर को भी हुआ संक्रमण

ग्वालियर l जिले में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। इसी के चलते पिछले सारे आंकड़े तोड़ने हुए एक साथ 31 संक्रमित सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 486 जा पहुंची है। इसमें मेडिकल स्टोर संचालक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक, बैंक कैशियर, हलवाई, निगम के सहायक सूचना अधिकारी भी शामिल हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 1142 नमूनों की जांच की गई। जांच में 30 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक संक्रमित राजस्थान का है, जिसकी मृत्यु जयारोग्य में इलाज के दौरान हो चुकी है।


निगम के सहायक सूचना अधिकारी फूलबाग कार्यालय पर बैठते हैं, इसके पहले निगमायुक्त के निज सहायक भी संक्रमित हुए थे। इसी तरह सिकन्दर कम्पू स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक जयारोग्य के कार्डियोलॉजी विभाग में पदस्थ है, वार्ड वॉय ने बताया कि दो दिन पूर्व स्टॉफ नर्स भी संक्रमित आई थी। इधर राम बाग कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय संक्रमित का शिंदे की छावनी पर आहूजा मेडिकल स्टोर है। मेडिकल संचालक ने बताया कि मेडिकल के ऊपर डॉ. मुकेश चंगुलानी की क्लीनिक है, जहां मुरैना से कई मरीज आते हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम में पदस्थ 28 वर्षीय आरक्षक हैं। उधर गुड़ा गुडी नाका स्थित रॉयल करतार इंक्लेव निवासी 42 वर्षीय संक्रमित मालनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हेड कैशियर हैं। जबकि गोसपुरा कालीमाता गली निवासी 34 वर्षीय संक्रमित हलवाई है और वह 28 व 29 को मुरार सिद्धेश्वर नगर हरनाम सिंह के यहां शादी में  खाना बनाने गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...