सुबह बाजारों में मची भीड़, 10 बजे के बाद पसरा सन्नाटा


ग्वालियर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 जुलाई तक बाजारों को बंद रखने के लिए आदेशित जिला प्रशासन न किया है लेकिन इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जरूरत का सामान शहरवासी खरीद सकें, इसके लिए राहत दी गई है। आज शनिवार की सुबह बाजारों में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही थी और चैराहों पर खड़े सब्जी और फलों के ठेलों पर खरीदारी करने के लिए लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। आज दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, अंडे खरीदने के लिए सुबह 6 बजे से बाजारों में अच्छी खासी भीड़ लगी हुई थी तो कुछ लोग बाजारों का माहौल जानने के लिए घरों से बाहर निकल आए। आलम यह था कि सभी बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ लगी थी। पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए घूम रहे थे और लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे थे लेकिन इसका असर नहीं होता नजर आ रहा था। सुबह 10 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती करना शुरु किया और डंडे चलाने के साथ-साथ वाहनों के चालान बनाने शुरु किए थे तो सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लॉकडाउन का पालन शहरवासी करते हुए घर पर सुरक्षित रहें इसके लिा पुलिस जवान और अफसर मॉनीटरिंग करते हुए घूम रहे हैं। लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस कप्तान ने भी सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...