तापमान उछला बढ़ी गर्मी, लोग हुये परेशान

 ग्वालियर । सिस्टम बिगड़ने से ग्वालियर और चंबल संभाग के अधिकांश जिलों में कई दिनों से लगातार पारे में उछाल का दौर जारी है। मौजूदा हाल में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़त जारी रहने से लोग भीषण गर्मी और उमस के कारण बेहाल होने लगे हैं। मौसम के ताजा रुख के चलते बीते 24 घंटों के दौरान ग्वालियर में रात एवं दिन के तापमान में लगभग चार डिग्री तक की तेजी आने से परेशानी बढ़ी हुई है।


मानसून के दो तरह के रुख सामने आए।  पूर्वी मध्य प्रदेश में जहां कमजोर बारिश की स्थिति रही वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून गतिविधियां रही। प्रदेश में केवल 5 जिलों में सामान्य से अधिक, 1 जिले में सामान्य और ग्वालियर सहित 16 जिलों में अवर्षा अर्थात वर्षा नहीं हुई। वहीं शेष मध्य प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा की स्थिति रही। इस बीच ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम पारा 30.9 डिग्री दर्ज किया गया जो पिछले 24 घंटों में 1.3 डिग्री अधिक रहते हुए समान्य से 3.3 डिग्री ऊपर निकल गया। इसी तरह गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे के दरम्यान इसमें 1.9 डिग्री का उछाल रहते हुए यह सामान्य की तुलना में 3.8 डिग्री ज्यादा के स्तर पर पहुंच गया, जिससे बैचेनी जैसा माहौल बना रहा। ग्वालियर सहित कई जिलों में अवर्षा के हालात मौसम के ताजा रुख से ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना और दतिया समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, झाबुआ, बुरहानपुर, हरदा, शाजापुर तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के सतना, सीधी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला एवं बालाघाट में अवर्षा की स्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...