शनिवार, 4 जुलाई 2020

तीन चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद


ग्वालियर l बहोड़ापुर थाना पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए नगदी और जेवरात सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस गिरोह से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 29 जून को इन्द्रानगर निवासी महेश सागरिया के मकान चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लाखों रुपए की चोरी के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर एक बार फिर इन्द्रानगर में सेंधमारी करने की नियत खड़े हुए हैं। पुलिस ने चोरों की घेराबंदी करते हुए मौके से रवि पुत्र अतरसिंह धानुक निवासी फोर्ट व्यू कॉलोनी, सोनू उर्फ गंगू पुत्र धर्मवीर कोली निवासी इन्द्रानगर पानी की टंकी के पास आमिर पुत्र शमशाद खान निवासी इमाम बाड़े के पास को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गए और उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो लाख 65 हजार रुपए सोने के जेवरात सहित चार लाख से ज्यादा का माल बरामद कर लिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...