तीन दिन बंद रहेंगे बाजार, बहनों के लिए राखी, किराना व मिठाई दुकानों को छूट

ग्वालियर l जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन दिन शहर के बाजार, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स व अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी। एक से तीन अगस्त यानि रक्षाबंधन तक यह बंद प्रभावी रहेगा। हालांकि बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन को देखते हुए राखी, मिठाई की दुकानें, किराना स्टोर खुले रहेंगे और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत इसकी बिक्री होगी।


वहीं सुबह 6 से 11 बजे तक दूध, ब्रेड, फल, सब्जी आदि की बिक्री के लिए भी छूट रहेगी। अन्य छूटों के तहत मेडिकल, पेट्रोल पम्प, अस्पताल आदि भी खुले रहेंगे। जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर दिन आधा सैकड़ा से अधिक संक्रमित निकल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई और इसलिए प्रशासन ने बाजारों में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए तीन दिन बाजार बंद करने का निर्णय लिया। एडीएम किशोर कान्याल द्वारा  जारी आदेश में कहा गया है कि शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। रक्षाबंधन को देखते हुए किराना, राखी व मिठाई की बिक्री पर राहत रेस्टोरेंट भी खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलेवरी हो सकेगी l



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...