वैक्सीन के लिए एलएन मित्तल ने दिया 3300 करोड का दान

नई दिल्ली। स्टील टॉयकून लक्ष्मी निवास मित्तल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वैक्सीन के लिए 3.5 मिलियन पाउंड (करीब 3300 करोड़ रुपए) का अनुदान दिया है। मित्तल परिवार ने यह अनुदान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सिनॉलॉजी डिपार्टमेंट को दिया है। यह जेनर इंस्टीट्यूट के अंतर्गत आता अनुदान के बाद अब इसका


आता है। इस दिशा इसका नाम लक्ष्मी  मित्तल एवं फेमैली प्रोफेसरशिप ऑफ वैक्सिनॉलॉजी हो गया। जेनर इंस्टिट्यूट की स्थापना 2005 में ऑक्सफोर्ड और यूकेइंस्टिट्यूट फॉर एनिमल हेल्थ के साथ पार्टनरशिप में की गई। थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव मे...