वैक्सीन के लिए एलएन मित्तल ने दिया 3300 करोड का दान

नई दिल्ली। स्टील टॉयकून लक्ष्मी निवास मित्तल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वैक्सीन के लिए 3.5 मिलियन पाउंड (करीब 3300 करोड़ रुपए) का अनुदान दिया है। मित्तल परिवार ने यह अनुदान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सिनॉलॉजी डिपार्टमेंट को दिया है। यह जेनर इंस्टीट्यूट के अंतर्गत आता अनुदान के बाद अब इसका


आता है। इस दिशा इसका नाम लक्ष्मी  मित्तल एवं फेमैली प्रोफेसरशिप ऑफ वैक्सिनॉलॉजी हो गया। जेनर इंस्टिट्यूट की स्थापना 2005 में ऑक्सफोर्ड और यूकेइंस्टिट्यूट फॉर एनिमल हेल्थ के साथ पार्टनरशिप में की गई। थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...