विधानसभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव होगा, 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा -नरोत्तम मिश्रा

मानसून सत्र 20 जुलाई से
भोपाल । मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के पावस सत्र के दौरान अध्यक्ष का चुनाव और बजट संबंधी कार्य पूरे किए जाएंगे। नरोत्तम मिश्रा भोपाल में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।


नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि '20 जुलाई को पहले दिन सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। पांच दिवसीय सत्र के दौरान वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने और पारित करने संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। मध्य प्रदेश का मानसून सत्र 20 से शुरू होकर 24 तक चलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...