विकास दुबे के गुर्गों को शरण देने वाले दो को पुलिस ने ग्वालियर में किया अरेस्ट

ग्वालियर। आठ पुलिस वालों की हत्या के बाद कानपुर का विकास दुबे 7 दिन तक पुलिस से कैसे बचता रहा, इसे लेकर बड़ी खबर समाने आई है। बताया जा रहा है कि उसे एक कारोबारी और दो वकीलों ने मदद की है। उसे मदद करने वालों में एक मंत्री की भी चर्चा है। इधर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की गैंग के दो मददगारों को ग्वालियर से पकड़ा है। दोनों ग्वालियर के रहने वाले हैं। इन पर यूपी के चौबेपुर में मामला दर्ज किया गया है।


बताया जा रहा है कि बिकरु कांड में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इन आरोपियों में शशिकांत पांडे उर्फ सोनू व शिवम दुबे ग्वालियर आए थे। संदेह के आधार पर यूपी एसटीएफ ने तीन दिन पहले ग्वालियर में रेड की थी। पुलिस को दोनों आरोपी तो नहीं मिले। लेकिन पनाह देने वाले ओमप्रकाश पांडे-भगत सिंह नगर और अनिल पांडे-सागरताल सरकारी मल्टी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने फरार आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...