यह आखिरी लाॅकडाउन, बाजार भी रात 9 बजे तक खुलेंगे- कलेक्टर


ग्वालियर l गुरूवार को मीडिया से बातचीत में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आश्वस्त किया कि यह सात दिन का लॉकडाउन आखिरी है। इसके आगे अब लॉकडाउन नहीं लगेगा।


 कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार कोविड 19 के मरीजों के लिए भी इलाज की पर्याप्त सुविधा है और सामान्य लक्षण वाले मरीजों सिंह के लिए हमें जैसे-जैसे आवश्यकता होगी, हम महाविद्यालय, होटल आदि अधिग्रहण कर लेंगे। किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं। श्री सिंह ने कहा कि मौसम अभी संवेदनशील है और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मृत्यु दर को न्यूनतम रखना है। श्री सिंह ने कहा कि हम टेली मेडीसिन की सुविधा और व्यवस्थित तरीके से फिर प्रारंभ कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि अगर सामान्य लक्षण वाले मरीज घर पर ही इलाज कराना चाहते हैं और उनके पास सुविधा है तो प्रशासन स्वीकृति देगा।


श्री सिंह ने कहा कि निजी चिकित्सालय अभी आने वाले मरीजों की सूचना प्रशासन से साझा नहीं कर रहे हैं, जिस पर कड़ाई कीजाएगी। श्री सिंह ने कहा कि वे शहर के चिकित्सकों से भी एक संवाद स्थापित करेंगे। श्री सिंह ने कहा अनलॉक एवं बाहर से आए लोगों के चलते मरीज एकाएक बढ़े हैं। इसी के चलते सारी व्यवस्थाओं को एक बार फिर दुरुस्त करने लॉकडाउन किया गया जो अब आखिरी है। श्री सिंह ने कहा अब यह समस्या का समाधान नहीं है, इसके बजाय भीड़ पर नियंत्रण के लिए प्रशासन का ध्यान केन्द्रित रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि अब बाजार भी लॉकडाउन के बाद रात 9 बजे तक खुला रहेगा l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर को कांग्रेस 140 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनायेगी: डॉ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 26 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 दिसंबर को कांग्रेस का 1...