1 सितंबर से प्रारंभ होंगे पितृपक्ष

पितरों के तर्पण करने का पितृपक्ष अथवा कनागत का शुभारंभ 1 सितंबर से हो रहा है। पितृपक्ष का यह पर्व सर्वपितृ अमावस्या 17 सितम्बर तक चलेगा। इस बार पितृपक्ष में पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा, जिससे इन दिनों में भी आमजन खरीदारी कर सकेंगे।
इस बार पितृपक्ष में सात सर्वार्थ सिद्धि योग, पांच सिद्धि योग, सात अमृत योग, एक अमृत सिद्धि योग, एक त्रिपुष्कर योग के साथ 13 सितंबर को रवि पुष्य नक्षत्र भी आएगा जो कि सोमवार की दोपहर तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र व अन्य शुभ योगों के कारण इस बार पितृपक्ष में पितरों की कृपा बरसेगी और लोग ज्वेलरी, वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...