रविवार, 23 अगस्त 2020

21 सितम्बर से होगा प्रदेश विधानसभा का सत्र 

भोपाल l  कोरोना संक्रमण के चलते लंबित मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से आयोजित होगा। यह सत्र 21 से 23 सितंबर के बीच बुलाया गया है। राजभवन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी राजभवन अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सत्र 3 दिन का 21 से 23 सितंबर के बीच होगा और इसमें तीन ही बैठकें आयोजित होंगी। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगीमाना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इस सत्र के दौरान शिवराज सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके अलावा कुछ अहम अध्यादेशों को भी विधानसभा से पारित करवाया जाएगा। इससे पहले विधानसभा सचिवालय की ओर से सत्र आहूत करने के लिए प्रस्ताव राजभवन भेजा गया था l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...