24 घंटे में 83 संक्रमित, कोरोना ने ली तीन की जान

ग्वालियर l जिले में अब संक्रमण तेज होने के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। 17 अगस्त की शाम तक पिछले 24 घंटे में 83 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और तीन मरीजों की कोरोना ने जान ले ली। जिले में अब तक 3829 संक्रमित मरीज आ चुके हैं और मौतों का आंकड़ा 44 पर जा पहुंचा है। कोरोना से अब परिवार के परिवार चपेट में आ रहे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...