मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज हर कहीं आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे महत्वपूर्ण बिज़नेस बैठकों में आपके मुताबिक़ निर्णय होंगे अगर स्थितियां आपके पक्ष में नही भी दिख रही तब भी आप उन्हें अपने पक्ष में कर लेंगे और अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे आप कुछ मिलनसार नए लोगों या विदेशी प्रतिनिधियों से आज मिल सकते हैं l
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें आपको सफलता मिलनी तय है दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे अपनी प्रकृति में एक जरुरी बदलाव लायें हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें सबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा l
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे कोई आपकी उदारता से प्रभावित होकर दिन के अंत तक आपसे अपनी भावना का इजहार कर सकता है हालाँकि अभी भी आपके मन में कडवे अनुभव भरे हुए हैं लेकिन अब समय आ गया है की आप सारी नकारात्मकता को दूर करके एक नयी शुरुआत करें आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है l
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी मन की आवाज अब सक्रिय है और हर काम में आपका बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेगी आप मजे में भी आसानी से जोखिम उठा पाने की स्थिति में हैं भाग्य आपके साथ है फिर भी आपको कोई भी कदम उठाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए आप भावनाओ की बाढ़ को अनुभव करेंगे पुराने दोस्तों या परिचित के सामने आने से खुशी होगी आज धन के मामलो में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अन्यथा आपको काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है l
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे आदमी के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता इसीलिए पहले इस आदमियो के बारे सही से छानबीन कर लें अगर आप पिछले कुछ समय से कार्यस्थल या घर पर किसी की बातो से असहमत हैं तो आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय है अपने व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियों में बदलाव लाने के लिए अच्छा समय है l
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा किसी पुराने दोस्त या परिवार के साथ बाहर घुमने जाने या बातचीत का आनंद लें आपको अपने काम के लिए उन्ही तरीकों पर भरोसा करना चाहिए जो आपके लिए पिछले समय में लाभकारी रहें हैं आज कोई नया प्रयोग शुरू करना ठीक नही होगा अगर आप कोई नौकरी या कोई परियोजना हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं तपो पारम्परिक तरीकों से ही कोशिश करें अपने विचारों और योजनाओं की अच्छे से मार्केटिंग करें सफलता जरूर मिलेगी आप अपनी पुरानी प्रतिबद्धताओं को समय पर खत्म कर पाएंगे और इन सभी कार्यों को पूरा करने के बाद आराम करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिलेगा l
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले काफी समय से जिस अटके काम को करने की सोच रहे हैं वह आज होने की उम्मीद है अच्छी खासी शारीरिक मेहनत करनी पड़ सकती है आज सामाजिक और वित्तीय दृष्टि से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है अपने प्रियजनों से किसी भी प्रकार के टकराव से बचें सितारे कहते हैं की यदि आज कोई भी टकराव हुआ तो तुरंत बात बढ़ जायेगीआज आप एक दार्शनिक मुद्रा में रहेंगे और गहरी सोच वाली ऐसी किसी भी नौकरी में आज आप सफलता को छुएंगे l
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है किसी ख़ास निजी समारोह के लिए इन मौकों को रोके रखना आपके लिए सही है आप साधारणतया बहुत अच्छे हैं और इसीलिए आपके दोस्त आपसे लगाव रखते हैं आज आप एक बुद्धिमान निर्णय लेंगे सलाह आपका उचित मार्गदर्शन करेंगी l
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा यह सही समय है जबकि आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपने आस पास की स्थितियों और अपनी स्थिति को ध्यान से समझना है आप अपने विभिन्न कर्तव्यों को पूरा करने के लिए बहुत भागदौड़ करते रहे हैं अब आप अपनी क्षमता भर इन्हें पूरा कर चुके हैं अब आराम से बैठकर अपने प्रयासों और मेहनत का आनंद उठाने का समय है आज आपको नयी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है l
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन कुछ अजीब सा रहेगा कोई ऐसी घटना घट सकती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की होगी आप गृहों से मिलने वाली ऊर्जा का ध्यान रखें और यह समझने की कोशिश करें कि वे आपको किस दिशा में ले जाना चाहती हैं जीवन के इस मोड़ पर आपको सही रास्ता मिलना ही आपका आगे का भविष्य तय करेगा आज आपको एक व्यापारिक यात्रा करनी पड़ सकती है यह बौद्धिक विवेक को बढ़ाने के लिए एक महान अवसर होगा l
कुम्भ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे यह स्थिति देखने में बहुत मुश्किल लग सकती है परन्तु आप इसे आसानी से संभाल पायेंगे आपको बस दृढ़ता पूर्वक डटे रहना है लेकिन चिंता ना करें एक बार जब यह समस्या ख़तम हो जायेगी तो लोग इसे सुलझाने में आपकी भूमिका की भी प्रशंसा करेंगे आपको सावधान रहने की जरुरत है की रास्ते में आ रही किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से छूट न जाये यह एक उच्च स्थान प्राप्त करने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश भी हो सकता है l
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं हालाँकि इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा लेकिन आप कर पायेंगे और इससे आपको लाभ भी होगा जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी आज आपको नौकरी की संभावनाओं के बारे में कुछ अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है आपको अपनी पसंद की कंपनियों में एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है आज उभरते हुए लेखकों के लिए यह एक महान दिन हो सकता है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें