30 अगस्त 2020 को सम्पूर्ण लॉक डाउन

टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रिपोर्ट


टीकमगढ़ - आज 30 अगस्त 2020 को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा जिले मे कलेक्टर श्री सुभाष    दुर्बेदी ने जिले के निवासियो को समझाईस दी है की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहे सभी लोग शासन के नियमो का पालन करे उन्होने कहा है की इस संक्रमण के वचाव  के लिये मास्क या कपडे से मुँह को ढके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे फालतू घर से ना निकले ये भी कहा की 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बाहर ना निकले |



 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...