रविवार, 30 अगस्त 2020

30 अगस्त 2020 को सम्पूर्ण लॉक डाउन

टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रिपोर्ट


टीकमगढ़ - आज 30 अगस्त 2020 को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा जिले मे कलेक्टर श्री सुभाष    दुर्बेदी ने जिले के निवासियो को समझाईस दी है की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहे सभी लोग शासन के नियमो का पालन करे उन्होने कहा है की इस संक्रमण के वचाव  के लिये मास्क या कपडे से मुँह को ढके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे फालतू घर से ना निकले ये भी कहा की 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बाहर ना निकले |



 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...