36 परम्पराओं के 135 सन्तों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भूमि पूजन


अयोध्या l अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि  शिलान्यास कार्यक्रम के लिए 36 परम्पराओं के 135 सन्तों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। सभी संत कल तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। संत महात्मा को मिला कर 175 लोग भूमि पूजन कार्यक्रम में रहेंगे। कुछ बड़े संत चातुर्मास के कारण नही आ रहे है। वे देवोत्थान एकादशी के बाद आएंगे।


मंच पर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ राष्ट्रीय सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन जी भागवत, नृत्य गोपाल दास व राज्यपाल मुख्यमंत्री ही रहेंगे। भूमि पूजन के यजमान अशोक सिंघल के बड़े भाई के पुत्र सलिल सिंघल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के अथक प्रयासों के चलते श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन शीर्ष पर पहुंचा। श्री आडवाणी के यथेष्ट प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अधिक आयु होने के कारण वे भूमिपूजन कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं। लेकिन, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आडवाणी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के अलावा डॉ. मुरली मनोहर जोशी अधिक आयु के कारण अपनी आभासी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...