निर्वाचन ,उपचुनाव विधानसभा का प्रशिक्षण सम्पन्न


संजीव शर्मा ब्यूरो भिंड-
भिण्ड। ब्लॉक लहार के शासकीय कन्या उच्च.मा.विद्यालय लहार में गोहद एवं मेहगांव विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन के लिये मतदान दल अधिकारी क्रमांक 2 का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें लहार एवं रौन दोनों विकास खंड के सभी विभागों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया बवअपक-19 कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग कक्षों में बैठालकर कन्ट्रोल यूनिट,ट.ट.पेड़ एबम बेलिड यूनिट व सभी प्रकार के टेग आदि की सहायता से प्रशिक्षण को विधिवत रूप से सम्पन्न कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...