शनिवार, 15 अगस्त 2020

आज चालीस बंदी होंगे रिहा

 ग्वालियर l वर्षों पूर्व किए अपराध में सजा काट रहे चालीस बंदियों को अच्छे चाल-चलन पर स्वतंत्रता दिवस पर रिहाई मिलेगी। जेल मुख्यालय के आदेश के बाद स्थानीय जेल प्रबंधन ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिजनों से कम संख्या में आने का अनुरोध किया है। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 40 बंदियों को उनके अच्छे व्यवहार के लिए रिहा किया जाएगा। रिहा होने वाले बंदियों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस बार रिहा होने वाले बंदियों के परिजन को संक्रमण को देखते हुए सिर्फ एक ही व्यक्ति को लेने आने के निर्देश दिए हैं। जिससे भीड़ ना हो और इस बार बंदियों को एक-एक कर रिहा किया जाएगा। साथ ही रिहा होने वाले बंदी का नाम एनाउंस किया जाएगा। जिससे परिजन व बंदी भीड़ का हिस्सा न बने।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...