मंगलवार, 18 अगस्त 2020

अब सरकारी नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला करते हुए निर्णय लिया है कि अब मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी। इसके लिए सरकार जल्द ही नियमों और कानून में बदलाव करेगी।


मुख्यमंत्री चौहान ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसले में तय हुआ है कि मध्यप्रदेश की हित शासकीय नौकरियां अब सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों को ही दी जाएगी। इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के संसाधन एमपी के बच्चों के लिए हैं। इसका लाभ एमपी के बच्चों को ही मिलना चाहिए। कोरोना संकटकाल में राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब एमपी के युवाओं को अधिक नौकरी मिलने के अवसर प्राप्त होंगे l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

महाराष्ट्र को तमिलनाडु मत बनाओ राज !

  भाषाई विवाद से दक्षिण अभी तक मुक्त नहीं हुआ है और एक बार फिर महाराष्ट्र भाषाई विवाद में उलझता दिखाई दे रहा है।  महाराष्ट्र सरकार ने राज्य ...