अभ्यार्थी चयनित शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दिया

मांगे नहीं मानी तो 28 अगस्त होगा आन्दोलन 



निवाडी । आज संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट निवाड़ी में शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक षिक्षकों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया । ज्ञापन में अभ्यार्थी चयनित शिक्षक संघ ने अपनी मागों को लिखते हुये कहा है कि या तो राज्यपाल शीघ्र ही नियुक्ति प्रदान करें या फिर इच्छा मुत्यु की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें ।
निवाड़ी अभ्यार्थी चयनित शिक्षक संघ ने दी चंतावनी  
 शिक्षक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्दी ही नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेष के 30594 युवा बेरोजगारी से तंग आकर तथा सरकार की बेरूखी से समस्त चयनित एवं वेटिंग प्राप्त अभ्यार्थी 28 अगस्त को म0प्र0 के प्रत्येक जिले में रिजल्ट की वरसी मनाते हुए रिजल्ट प्रतियों का दहन और मुंडन करायेंगे । वहीं 5 सितम्बर भोपाल पहुंचकर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुये अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे । आमरण अनशन पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक शिक्षक भर्ती हेतु शेड्यूल के साथ आदेश या मृत्यु प्राप्त न हो जाये ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...