अगस्त में 15 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक

ग्वालियर। अगस्त महीने में बैंक 15 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टी का दिन अवश्य देख लें। जैसा की हम जानते हैं कि बैंक प्रथम और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। शनिवार एक अगस्त को बकरीद के कारण बैंक बंद रहे। दो को रविवार, तीन को रक्षाबंधन, आठ को दूसरा शनिवार और नौ को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 1 को जन्माष्टमी, 13 को पेट्रियोट डे, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 को रविवार है। 20 को श्रीमंत संकरादेव की तिथि के मौके पर और 21 को हरितालिका तीज के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 को गणेश चतुर्थी और महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 23 को रविवार और 29 अगस्त को कर्मा पूजा और मोहर्रम के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 30 अगस्त को रविवार और 31 अगस्त को इंद्रयात्रा और ओणम के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...