अयोध्या में होगा भूमिपूजन, शहर में मनेगी दीपावली

ग्वालियर l पांच सौ बरस संघर्ष के बाद पांच अगस्त, बुधवार को वह शुभ घड़ी आ गई है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। वास्तव में हमारी पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है जो इस महत्वपूर्ण पल की साक्षी बनेगी। इस पल को यादगार बनाते हुए शहर के सभी मंदिरों व घरों में दीप प्रज्जवलित करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस पल को लेकर सभी उत्साहित हैं। बाजारों में भी दीपकों की मांग बढ़ गई है और लोग दीपक खरीद रहे हैं। आज दीपावली की तरह घर-घर दीपक जलेंगे।


दीप मालाओं से सजेगा अचलेश्वर मंदिर


श्री अचलेश्वर महादेव न्यास के सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी ने बताया कि अयोध्या में रामलला मंदिर के भूमिपूजन के दिन ग्वालियर के महाकाल श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर को दीप मालाओं से सजाया जाएगा। संपूर्ण मंदिर पर विद्युत लगाई जाएगी और बाबा की आरती शाम को सात बजे ढोल-ताशे के साथ होगी। इस अवसर पर पटाखे चलाकर भी उत्सव मनाया जाएगा। राम दरबार में विराजे श्री हरि विष्णु के अवतारी प्रभु श्रीराम का भी विशेष शृंगार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...