बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

ग्वालियर। रविवार की दोपहर खेड़ापति कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बैंक में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा व कड़ी मशक्कत के बाद एक गाड़ी पानी फेंककर आग पर काब पाया गनीमत यह रही कि आग ऊपरी माले तक नहीं पहुंची, वरना ऊपर रहने वाला परिवार आग की चपेट में आ जाता।


जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे दमकल अमले को सूचना मिली कि खेड़ापति कॉलोनी के पास बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लगी है। मौके पर पहुंचे लापता युवक का नहीं लगा अमले ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन जगह न होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। जिसके बाद अमल न पाछ की दीवार तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। बैंक के गोपाल कृष्ण अग्रवालश्याम अग्रवाल व कृष्णा अग्रवाल का लगभग 20 लोगों का परिवार रहता है। दमकल अमले की सतर्कता से आग ऊपरी माले तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता थाl


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...