भारत में जल्द ही वैक्सीन के लिए एक पोर्टल होगा

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) देश का पहला वैक्सीन पोर्टल बनाने पर काम कर रही है। इस पर भारत में वैक्सीन से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएंगी। आईसीएमआर अगले हफ्ते वैक्सीन पोर्टल का लॉन्च कर सकता है।
महामारी विज्ञान और संचारी रोग (ईसीडी) प्रभाग, आईसीएमआआर के प्रमुख डॉ.समीरन पांडा ने कहा कि वैक्सीन पोर्टल बनने के बाद लोग भारत में सभी वैक्सीन के बारे में जानकारी एक जगह से प्राप्त कर सकेंगे।  अभी वैक्सीन की जानकारी यहां-वहां ढूढ़ने पर मिलती है। इसलिए महानिदेशक के निर्देश के बाद हम आईसीएमआर वैक्सीन पोर्टल बनाने पर काम कर रहे हैं। आईसीएमआर वैक्सीन पोर्टल पर शुरुआत में कोविड-19 वैक्सीन संबंधित जानकारी दी जाएगी। हालांकि, बाद में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए बनाए गए अभी तक के सभी टीकों के बारे डेटा उपलब्ध कराया जाएगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...