31 अगस्त तक के छोटे उपभोक्ताओं के बिलों होंगे माफ़
भोपाल। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार लगातार अपने किए वादों को पूरा करने की मुहीम में जुट गई है। बिजली बिल माफ़ी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार घेरे जाने के बाद अब बीजेपी सरकार ने घोषणा की है। बढ़ते हुए बिल और बिजली बिल माफ़ी को लेकर लगातार हो रही मांग के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन ने छोटे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। जिसके तहत अब 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा। इसको लेकर राज्य ऊर्जा विभागकी तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार की यह बड़ी घोषणा मानी जा रही है क्योंकि लगातार बढ़ते हुए बिजली बिल को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार पर निशाना बना रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें