बुढ़वा मंगल पर दंदरौआ धाम में इस बार नहीं होगा सार्वजनिक रूप से मेले का आयोजन

*कलेक्टर ने निकटवर्ती जिलो के कलेक्टर को लिखा पत्र*
*भिंड से संजीव कुमार शर्मा *
भिण्ड lकलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये उसके बचाव व रोकथाम हेतु आगामी बुढ़वा मंगल (बड़ा मंगल) पर दंदरौआ धाम में सार्वजनिक रूप से मेले का आयोजन नही करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने निकटवर्ती जिलो के कलेक्टर को भी पत्र लिख इस आशय की जानकारी दी। साथ ही उनसे इस सूचना का अपने जिलो में प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। 
इस वार कोविड 19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आमजन के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए दंदरौआधाम में बुढ़वा मंगल मेले का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जायेगा। भक्तगण अपने-अपने घरो में रहकर पूजा पाठ करें। 
कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एमएचए की गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थल खोले गये हैं। जिसके अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर वरतने वाली सावधानियां भी दी गयी है। गाइडलाइन के अंतर्गत धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित न हो, सभी व्यक्ति मास्क, कपड़े, साफी से मुँह ढककर रहें एवं सोशल डिसटेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...