रविवार, 16 अगस्त 2020

 चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम होगा अटल प्रोग्रेस-वे

मुख्यमंत्री चौहान ने अटल जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए  
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकसित होने वाले चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) का नाम अटल जी के नाम पर अटल प्रोग्रेस-वे होगा। इसके अलावा राजधानी भोपाल में अटल जी की भव्य और दिव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। स्व. अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रति वर्ष सुशासन से संबंधित कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों की रूपरेखा निर्धारित कर अटल जी को आदरांजलि दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...