चौथी लाइन के लिए सर्वे अंतिम चरण में

ग्वालियर l तीसरी के बाद चौथी रेल लाइन धौलपुर से बीना बीच 321 किमी लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद सुपरफास्ट ट्रेनें अपनी फुल रफ्तार के साथ बिना किसी रुकावट के दौड़ेंगी। इससे ट्रेनों के संचालन का समय और बेहतर हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने चौथी रेल लाइन के लिए 4869.95 करोड़ रुपए की मंजूरी भी प्रदान कर दी है।


पहले चरण में धौलपुर से  चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद बीना से भोपाल के बीच चौथी रेल लाइन का काम होगा। तीसरी व चौथी रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद रेलवे के मुताबिक अधिकांश ट्रेनें समय पर स्टेशन पहंचेंगी व चलेंगी। इससे यात्रियों को घंटों स्टेशन में बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...