चीन में नई संक्रामक बीमारी से सात की मौत, 60 पीड़ित, मनुष्यों में फैलने की आशंका

वुहान से शुरू हुए कोरोना संक्रमण से अभी पूरी दुनिया जूझ ही रही है कि चीन में एक नई संक्रामक बीमारी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस संक्रमण से चीन में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग पीड़ित हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को आशंका जताई है कि यह संक्रमण मनुष्यों के बीच फैल सकता है। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में पिछले छह महीने के दौरान SFTS वायरस से 37 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में भी 23 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। चीन में पहली बार वर्ष 2011 में इसका पता चला था। वायरोलोजिस्ट का मानना है कि यह संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले कीड़े (टिक) से मनुष्य में फैल सकता है। इसके बाद मानव जाति में संक्रमण का प्रसार हो सकता है। एसएफटीएस वायरस से संक्रमित जियांग्सू की राजधानी नानजियांग की एक महिला को शुरू में खांसी व बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस वायरस से अन्हुई व झेजियांग प्रांत में कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, एसएफटीएस वायरस नया नहीं है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...