शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ में आज से लाकडाउन खत्म

 


रायपुर। राजधानी रायपुर में दो हफ्ते के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान आंशिक रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में सुनियोजित नीति के साथ यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पूरे शहर में दोहर तीन बजे तक ही व्यापार व्यवसाय की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही अलग- अलग तरह के व्यवसाय और दुकानों को अलग- अलग दिन खोले जाने के निर्देश हैं। प्रशासन के आगामी आदेश तक इसी तरह दुकानों और व्यवसाय का संचालन होगा। आज शहर में किराना सहित डोमेस्टिक रिपेयरिंग, ऑटो पार्ट्स, स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल्स जैसी दुकानें खुलेंगी, जबकि कपडा, जूता जैसे सामान आज नहीं मिलेंगे। वहीं पंडरी का थोक कपडा बाजार और मालवीय रोड की दुकानें भी आज नहीं खुलेंगी। सभी तरह की दुकानें सिर्फ 6 घंटे के लिए ही खुलेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:38 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2082* शाके-1947  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...