चिकित्सक, थाना प्रभारी, डीपीओ, बाबू सहित 96 संक्रमित

ग्वालियर l जिले में लगातार कोरोना का संकमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व अपोलो अस्पताल में की गई संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में रविवार को 96 संक्रमित सामने आए। इसमें थाना प्रभारी, लोकायुक्त डीपीओ, नगर निगम का कर्मचारी, वार्ड बॉय भी संक्रमण की चपेट में हैं। रिपोर्ट में थाटीपुर सुरेश नगर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित जांच चिकित्सक है। चिकित्सक का हिमाचल तरह के चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी में चयन हुआ था। जहां से लौटने के बाद  जांच कराई तो संक्रमित निकले। इसी तरह जयारोग्य के जूनियर चिकित्सक को भी संक्रमण निकला है। उधर मुरार रिवर व्यू कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति मुरार बिजली घर में बाबू है। संक्रमित को मधुमेह की शिकायत है, इसलिए परिजन उन्हें दिल्ली उपचार के लिए ले गए। इसी तरह दो दिन पूर्व दीनदयाल नगर निवासी एमपीईवी के ए.ई. संक्रमित निकले हैं और अब उनकी 85 वर्षीय मां को भी संक्रमण हुआ है। जबकि 46 वर्षीय संक्रमित थाटीपुर थाना प्रभारी है। माधव राव नगर निवासी 51 वर्षीय संक्रमित लोकायुक्त कार्यालय में डीपीओ हैं। मोहनगढ़ निवासी 55 वर्षीय संक्रमित भितरवार स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड बॉय है। जबकि 38 वर्षीय संक्रमित एएसपी का चालक है। सिटी सेन्टर निवासी 56 वर्षीय संक्रमित बाड़ा स्थित एसबीआई बैंक में मुख्य प्रबंधक है इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3161 पहुंच गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...