दाल बाजार 31 अगस्त तक शाम 6 बजे तक ही खुलेगा,व्यापार समिति का फैसला 

ग्वालियर।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दाल बाजार व्यापार समिति ने एक बार फिर दाल बाजार की दुकानें 31 अगस्त तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक दुकानें रात 8 बजे तक खुल रहीं थीं। हालांकि व्यापार समिति के इस फैसले को लेकर बाजार के फुटकर दुकानदारों ने आपत्ति जाहिर की है।
दालबाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकान पर मास्क लगाकर ही बैठेंगे। किसी भी ग्राहक और पल्लेदार को बगैर मास्क के दुकान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यदि दुकानदार आदेश का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...