देश में 70 प्रतिशत के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की दर

नई दिल्ली l देश में कोविङ- 19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। अब तक 15 लाख. 35 हजार, 743 मरीजों को इस महामारी से मुक्ति मिल चुकी है। बीते 24 घंटों में 54,859 मरीज ठीक हुये हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अभी भारत में कोविङ-19 के 6,34,945 सक्रिय मामले हैं। सरकार इसे तेज गति से जांच, मरीजों की तलाश में तत्परता और बड़े पैमाने पर इलाज का नतीजा बता रही है। सरकार का कहना है कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं, मरीजों की देखभाल की उचित व्यवस्था समेत व्यापक पैमाने पर उठाए गए अन्य कदमों ने देश में कोविङ-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है। इसके साथ ही, कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर भारत में 70 प्रतिशत को छूने जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...