नई दिल्ली l देश की पहली किसान रेल शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में स्थित देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए रवाना हुई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। किसान रेल सस्ती दरों पर कृषि उपज, विशेष रूप से जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं का परिवहन करेगी। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसानों की एक बड़ी अनिवार्य आवश्यकता को भारत सरकार ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुरूप वित्त मंत्री ने किसानों की भलाई के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं की थी लेकिन उसके बाद कोरोना संकट आ खड़ा हुआ। उन्होंने कहा इस दौरान भी किसानों ने अथक परिश्रम कर कृषि कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। रेल मंत्रालय ने इस दौरान 4,610 ट्रेनें 96 मार्गों पर संचालित की, जिससे पूरे देश में खाद्य पदार्थों का कहीं-कोई संकट नहीं हुआ l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें