देश में कोरोना मृत्यु दर दो प्रतिशत से कम

नई दिल्ली l देश में कोरोना वायरस की स्थिति और कोरोना वैक्सीन को वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने प्रेस वार्ता में अहम जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में पहली बार कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम हो गई है और वर्तमान में यह 1.99 प्रतिशत है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना की 2.5 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 7,17,364 जांचे की गई हैं। 15 लाख से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि इन 10 राज्यों में खासकर से बिहार, तेलंगाना, यूपी, गुजरात, पश्चिम बंगाल में जांच की दर बढ़ाने की जरूरत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रेस क्लब में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

फूलबाग स्थित प्रेस क्लब  में  23 दिसंबर सोमवार को अपराह्न  3: 00 बजे एक आवश्यक बैठक ग्वालियर  । ग्वालियर के सपूत वरिष्ठ पत्रकार और देश के पू...