बुधवार, 26 अगस्त 2020

देवास इमारत हादसे में प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की सीएम ने की घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास में लाल गेट इलाके के पास एक दो मंजिला इमारत गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रभावित परिवारों के लिए 8.95 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, श्देवास में कल मकान गिरने से हुए हादसे में 10 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया, जबकि एक बच्चे सहित 2 लोगों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को राज्य सरकार की ओर से 8.95 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...