दिल्ली: वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कुछ ही देर पहले हुई सफल ब्रेन सर्जरी

दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफल ब्रेन सर्जरी हुई है. सूत्रों के मुताबिक ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त आर्मी अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. सर्जरी से पहले प्रणब मुखर्जी की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी.


 


बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को खुद जानकारी दी थी कि वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया, "एक अलग वजह से अस्पताल गया था, वहां मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है."


 


प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...