डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने कोविड-19 के तहत रोको-टोको अभियान के अन्तर्गत मास्क न लगाने पर चालानी कार्यवाही की 

निवाडी l आज  दोपहर 2 बजे सु0 श्री0 मेघा तिवारी डिप्टी कलेक्टर,जिला निवाडी द्वारा एवं तहसीलदार निवाडी एस0डी0 प्रजापति, लोकसेवा प्रवन्धक नितेश कुमार जैन एंव नगर परिषद निवाडी के कर्मचारी वालचन्द्र कोरी, विनोद सूत्रकार, और  पुलिस विभाग के अमले सहित नगर के वार्ड 05 जनपद पंचायत कार्यालय के समीप सडक किनारे कोविड-19 के तहत रोको-टोको अभियान अन्तर्गत आम राहगीरो को समझाईस दी गई, तथा चालानी कार्यवाही स्वरूप माईक एलाउन्समेन्ट के जरिये सूचित करते हुए सम्मन शुल्क वसूली की कार्यवाही जनहित मे की गई l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...